Rajasthan Scooty Vitran Yojana 2023

 Mukhayamntri Divyang Scooty Vitran Yojana 2023👇👇👇

Free Scooty Yojana 2023

 Free scooty yojna 2023

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2023 में यहां से करे आवेदन👇👇👇

Mukhayamntri Divyang Scooty Vitran Yojana 2023 मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2023 में यहां से करे आवेदन : राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत वर्ष 2023 –24 के लिए विशेष योग्यजनों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। राजस्थान सरकार बजट वर्ष 2023-24 की घोषणा संख्या 73 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी (Scooty) योजना, वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु विशेष योग्यजनों से आवेदन आमंत्रित किये जाने है। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन फ्री स्कूटी योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है फ्री स्कूटी योजना के लिए आवेदन फॉर्म 11 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और इसके लिए अंतिम तिथि 2 जून 2023 रखी गई है यह स्कूटी योजना सरकार के द्वारा चलाई जा रही है इसमें 5000 स्कूटी का वितरण किया जाएगा मुख्यमत्री स्कूटी योजना के लिए जो उम्मीदवार पात्र है वह समय पर अपना आवेदन कर दें आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज सहित संपूर्ण जानकारी हमने नीचे उपलब्ध कराई है।ऑनलाईन sso.rajasthan.gov.in “SIMS DSAP आईकन के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। । आवेदन से संबंधित प्रपत्र पात्रता की शर्तें एवं अन्य निर्देश वेबसाइट dsap.rajasthan.gov.in पर और नीचे हमारी पोस्ट में लिंक उपलब्ध है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके लिए एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है यहां पर मैं आपको बता दें कि यह एक दिव्यांग स्कूटी योजना है इसके बारे में नीचे अपडेट भी हमने उपलब्ध कराई है यह बिल्कुल स्कूटी फ्री में दी जाएगी मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के लिए घोषणा इसी साल 2023 के बजट संख्या बिंदु संख्या 73 में की गई थी इसके तहत 5000 स्कूटी वितरित की जाएगी योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके हैं।

लिए नीचे दी हुई सूची वाले दस्तावेज का होना आवश्यक है । इन दस्तावेजों के न होने पर दिव्यांग आवेदन नही कर पाएगा ।

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • राशन कार्ड की कॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र की कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • दस्तावेज संबंधित अधिक जानकारी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखे लिंक नीचे दिया हुआ है ।

How to Apply online Mukhayamntri Divyang Scooty Vitran Yojana 2023

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी जा रही है , उसको फॉलो करके दिव्यांग आसानी से इस योजना में आवेदन कर पाएगा । आवेदन करते से ऊपर दी हुई सूची वाले दस्तावेज अपने पास जारी रखे। आवेदन करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in वेबसाईट पर जाए , डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।
  2. फिर वहां पर लॉगिन करने के लिए यदि आपके पास आईडी है तो Sign In करे या आईडी नही है तो Sign Up करे ।
  3. फिर SJMS DSAP आइकन पर क्लिक करे,यदि आपको यह आइकन नही दिखे तो सर्च बार में SJMS DSAP सर्च करे , और उस पर क्लिक करे। 
  4. फिर इस योजना के नाम के लिंक को देखे और ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. पूछी गई जानकारी को सही से भरे , और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे ।
  6. फिर सबमिट कर दे, आप इस प्रकार मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में आवेदन कर सकते है ।

Rajasthan CM Divyang Scooty Vitran Yojana Important Links

Start Date11 April 2023
Last Date10 May 2023
Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Mukhayamntri Divyang Scooty Vitran Yojana 2023 Latest FaQs

विकलांग स्कूटर ऑनलाइन फॉर्म 2023 last Date क्या हुआ ?

दिव्यांग स्कूटर ऑनलाइन फॉर्म 2023 last Date 10 मई रखी गई है ।

विकलांग स्कूटर योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे भरे?

दिव्यांग स्कूटर योजना ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना की अंतिम वरीयता सूची जारी👇👇



Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Vitran Yojana Merit List 2023 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना की अंतिम वरीयता सूची जारी : कालीचाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना में स्कूटी ( 10वीं और 12वीं  उत्तीर्ण) हेतु ऑनलाईन छात्रवृति आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिला शिक्षा अधिकारियों की अनुशंषा से FORWARD होकर मुख्यालय जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग 10वीं और 12वीं  उत्तीर्ण) को प्राप्त आवेदन पत्रों की अस्थाई वरीयता सूची जारी की जा रही है जिसका अवलोकन विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in पर करावें। अभ्यर्थी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं ।


टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023

अन्तरिम वरीयता सूची में उल्लेखित छात्राओं का विवरण यथा नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि,प्राप्तांक प्रतिशत संकाय, वर्ग, महाविद्यालय का नाम, विशेष योग्यजन वर्ग, आग आदि में किसी भी प्रकार की त्रुटि तथा दोहरा नाम अंकित हो गया हो, के संबंध में यदि किसी व्यक्ति / प्राचार्य / छात्रा / अभिभावक / संबंधित विभाग या अन्य किसी को आपत्ति / संशोधन है, तो वो दिनांक- 20.03.2023 तक लिखित में संबंधित महाविद्य लय के प्राचार्य को निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट-व) में प्रस्तुत करें सम्बन्धित महाविद्यालय छात्राओं से प्राप्त संशोधन को जिला नोडल अधिकारी को भिजवाएँ जिला नोडल अधिकारी निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट-ल) में (केवल सॉफ्ट कॉपी एक्सेल में) आयुक्तालय की ई.मेल आई.डी. sch.cce@rajasthan.gov.in के माध्यम ते पूर्ण विवरण अंकित कर दिनांक 21.03.2023 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उक्त तिथि पश्चात् प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा। जिस किसी को आपत्ति दर्ज करानी है वह संबंधित महाविद्यालय एवं नोडल महाविद्यालय को दर्ज करा सकते है।

केवल जिला नोडल महाविद्यालयों के माध्यम से प्राप्त आपत्तियां / संशोधन ही स्वीकार की जायेगी।

How to Check Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना अस्थाई मेरिट लिस्ट जारी हो गई है । जो अभ्यर्थी काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना की स्थाई मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं वह अभ्यर्थी नीचे दिए वह प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना की मेरिट लिस्ट को देख सकते हैं ।

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
  • इसके बाद Scholarship के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद काली बाई भील मेधावी छात्रवृत्ति स्कूटी योजना मेरिट लिस्ट 2021-22 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी तथा उसमें आप देख सकते हैं ।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023 Important links

Release Date 9 March 2023
Higher Education Click Here
Minority Click Here
 School EducationClick Here
 Social JusticeClick Here
TAD 10th PassClick Here
TAD 12th PassClick Here 
टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 
 
Official WebsiteClick Here

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023 कब जारी होगी?

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023 जारी हो चुकी है ।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023 कैसे चेक करे ?

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023 चेक करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी और सीधा लिंक ऊपर दिया गया है।

Fast information

Its provide all official information which is require your inter life. Its safe to track authorised sites

Post a Comment

Previous Post Next Post